30 अगस्त 2011

ना जाने मुझे ....



मेरी मंजिल सामने है ,


पर पैर रुक से गए है ,


अब लगता है यूँ जैसे ,


मंजिलसे ज्यादा सुहाना तो वो सफ़र था ....


===================================


उसके आने का इंतज़ार करते


नज़र ठहर जाती है दरवाजे पर ,


आते उनके नज़र बस


निगाहें क्यों झुक जाती है ????


================================


कभी कुछ बिन मांगे दुआ सा मिल गया ,


एक अजनबी शहरमें कोई जैसे पहचानासा मिल गया .....


====================================


आज पता नहीं ये कलम बेवफाई कर रही है मुझसे ,


दिल सोचता है कुछ और और कुछ और ही सफे पर लिख रही है !!!!!!

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

विशिष्ट पोस्ट

मैं यशोमी हूँ बस यशोमी ...!!!!!

आज एक ऐसी कहानी प्रस्तुत करने जा रही हूँ जो लिखना मेरे लिए अपने आपको ही चेलेंज बन गया था । चाह कर के भी मैं एक रोमांटिक कहानी लिख नहीं पायी ...