9 मई 2011

वो चुपकेसे ......

एक कोनेमें छुपकर पड़ी थी ,
दीवारोंसे सटकर अकेली ,
उसे संभाला दोनों हाथोसे ,पसवारा,
पोंछे उसके आंसू सूखे हुए धुंधले से ....
रेशमसी देह पर चमकते लब्ज़ थे ,
उसकी जिंदगीका पन्ना एक एक करके पलटना ,
जैसे हर पन्ने पर एक नयी बहार नया नज़ारा लिए थी ,
एक कोनेमें जैसे एक रौशनी छुपकर बैठी थी सालोंसे ,
रोशन करते गए मेरे जहनको एक एक पन्ने उसके ,
बस पहले सफे पर प्यार हुआ ,औरों पर बेक़रार हुआ ....
और फिर वो भी चुपके से मेरी जिंदगीमें शामिल थी ......
वो क्या थी क्या बताऊँ ????
एक जिंदगी जो किताबका रूप धरे बैठी थी धुलसे लिपटी हुई ......

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

विशिष्ट पोस्ट

मैं यशोमी हूँ बस यशोमी ...!!!!!

आज एक ऐसी कहानी प्रस्तुत करने जा रही हूँ जो लिखना मेरे लिए अपने आपको ही चेलेंज बन गया था । चाह कर के भी मैं एक रोमांटिक कहानी लिख नहीं पायी ...