बस एक शब्द तलाश कर रहे है हम ,
जो प्यार का मतलब समजा दे इस बार ......
==================================
दिल की धड़कनका फोटोग्राफ देख लो ,
चलो मेरे दिल पर तुम्हारा ओटोग्राफ भी देख लो ....
====================================
एहसास नदी की लहरों पर उसकी तस्वीर छोड़ जाते है ,
मेरे दिलके रेगिस्तानमें एक लाल गुलाब महकाते है ...
====================================
तुमसे कहने के लिए अल्फाज़ नहीं मिले ,
तेरे सर पर सजने के लिए कोई ताज भी नहीं मिले ,
कहना चाहा तुम्हे अपना तो अल्फाज़ नहीं मिले ,
फिर भी लगा हरदम तुम्हे देखकर की हम पहली बार नहीं मिले ...........
जिंदगी मेरे लिए ख्वाबोंके बादल पर उड़नेवाली परी है .!! जो हर पल को जोड़ते हुए बनती है, और उन हर पलोंमें छुपी एक जिंदगी होती है ....
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
विशिष्ट पोस्ट
मैं यशोमी हूँ बस यशोमी ...!!!!!
आज एक ऐसी कहानी प्रस्तुत करने जा रही हूँ जो लिखना मेरे लिए अपने आपको ही चेलेंज बन गया था । चाह कर के भी मैं एक रोमांटिक कहानी लिख नहीं पायी ...

-
रात आकर मरहम लगाती, फिर भी सुबह धरती जलन से कराहती , पानी भी उबलता मटके में ये धरती क्यों रोती दिनमें ??? मानव रोता , पंछी रोते, रोते प्...
-
खिड़की से झांका तो गीली सड़क नजर आई , बादलकी कालिमा थोड़ी सी कम नजर आई। गौरसे देखा उस बड़े दरख़्त को आईना बनाकर, कोमल शिशुसी बूंदों की बौछा...
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें