एक दिन का इंतज़ार था मुझे
जब ख़ुशी मेरे द्वार पर मुझसे मेरा पता मांगे ....
बस कल उसने दस्तक दी
और मैं उसके साथ चल पड़ी .......
===============================
नज़र तो झुकी रह जाती है
इश्क फिर भी बोलता रह जाता है ....
कभी इश्क खामोश रहकर भी
सफे पर दास्ताने लिख जाता है ..........
वहुत खूब !
जवाब देंहटाएंइश्क के सम्बन्ध में वहुत सही कहा है आपने क्योंकि इश्क बिना कहे ही सब कह देता है
प्रेम के लिए शब्दों की क्या जरुरत है .
बहुत अच्छी प्रस्तुति। हार्दिक शुभकामनाएं!
जवाब देंहटाएंविचार-परिवार