शबनमसी पानीकी चंद बूंदे टपक रही थी झुल्फोंसे,
नाजुक नर्म गालोंसे सरक जा रही थी जैसे बूंदे औसकी पत्तोंसे,
बूंदोकी किस्मतसे जलन हो गई उस वक्त कुछ इस नाचीज दिलको,
नजाकतसे रुबरु हो रही थी वो बेखबर, और हम थे कि आहें भरकर रह गये............
============================================
नजरसे छलकते हुए वह मयके पयमाने थे,
जिन पयमानोंने खुद ही में सागरको समाया था,
उफ ढंक लो पलकोंकी चिलमनसे इस सागरको,
घायल हो चूके है इस कदर, फिर भी जीने की जुत्सजु अभी बाकी है...................
============================================
जिंदगी मेरे लिए ख्वाबोंके बादल पर उड़नेवाली परी है .!! जो हर पल को जोड़ते हुए बनती है, और उन हर पलोंमें छुपी एक जिंदगी होती है ....
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
विशिष्ट पोस्ट
मैं यशोमी हूँ बस यशोमी ...!!!!!
आज एक ऐसी कहानी प्रस्तुत करने जा रही हूँ जो लिखना मेरे लिए अपने आपको ही चेलेंज बन गया था । चाह कर के भी मैं एक रोमांटिक कहानी लिख नहीं पायी ...

-
एहसान या क़र्ज़ कहाँ होता है इस दुनिया में ??? ये तो रिश्तोंको जोड़े रखने का बहानाभर होता है .... बस मिट्टी के टीले पर बैठे हुए नापते है ...
-
बंदिशें बनती है धूपमे भी कभी , सरगम बनकर बिछ जाता है धूप का हर टुकड़ा , उसके सूरसे नर्तन करते हुए किरणों के बाण आग चुभाते है नश्तरों के ...
बहुत अच्छी रचना है...
जवाब देंहटाएं