29 जनवरी 2009

सपना बनकर सो जाने दो ...


काजलकी काली लकीरने तुम्हारी आँखें सजा दी थी ,

जब सामना हुआ तुम्हारा हमारा आज तो क्या हुआ !!!

दरिया छलक रहा था मोती बनकर पलक से तुम्हारी

काजल बाँध तोड़कर बह आया बाहर पलकों से ,

वो काली सी ,धुंधलीसी ,संदली सी लकीर एक

सज गई तुम्हारे चेहरे पर ऐसे दाग जैसे चाँद पर !!!!!!

=========================================

पंछीके पंख पर बैठकर मुझे थोड़ा उड़ने दो ,

झरनोंकी तेज धारों पर मुझे छलककर बहने दो .........

छुपी है अम्बिया पर जो कोयल उसकी कुक सा चहकने दो ,

मयूरके पंखो के रंगमें घुलकर थोड़ा सा नाच लेने दो .......

एक छोटेसे बच्चेकी आंखोंमें सपना बनकर सो जाने दो ,

सदा ये आ रही है किसीकी इंतज़ारमें मेरे ,चलो मुझे वहां पर जाने दो ......

===============================================


1 टिप्पणी:

विशिष्ट पोस्ट

मैं यशोमी हूँ बस यशोमी ...!!!!!

आज एक ऐसी कहानी प्रस्तुत करने जा रही हूँ जो लिखना मेरे लिए अपने आपको ही चेलेंज बन गया था । चाह कर के भी मैं एक रोमांटिक कहानी लिख नहीं पायी ...