24 फ़रवरी 2011

उसने कहा ...

कभी शाम को ढलते सूरज को देख
याद आता है हर सुबह एक संध्या को छुपाकर आती है ,
सूरजको देखकर याद आता है ,
कुछ उम्मीदे देकर गया था ,
शाम को पूछता है कुछ हुआ या नहीं ???
कभी हाँ बोल कर सर हिलाते है ,
कभी ख़ामोशी से ना कह देते है ,
फिर एक ढाढस बंधाता है मुझे ,
कल की सुबह कुछ जरूर लेकर आएगी ......

3 टिप्‍पणियां:

  1. फिर एक ढाढस बंधाता है मुझे ,
    कल की सुबह कुछ जरूर लेकर आएगी ......
    इसी उम्मीद के सहारे ज़िन्दगी गुजर जाती है…………बेहद खूबसूरत अभिव्यक्ति।

    जवाब देंहटाएं
  2. कल की सुबह पर विश्वास बना रहे , यह आस बनी रहे !

    जवाब देंहटाएं

विशिष्ट पोस्ट

मैं यशोमी हूँ बस यशोमी ...!!!!!

आज एक ऐसी कहानी प्रस्तुत करने जा रही हूँ जो लिखना मेरे लिए अपने आपको ही चेलेंज बन गया था । चाह कर के भी मैं एक रोमांटिक कहानी लिख नहीं पायी ...