7 मई 2010

वो लौट कर आ ही गए ....

रीझते झख्मोंसे लहू के कतरे

अरमानोके धागे पिरोकर

टीसके साथ चुभोकर सुइयां

सीते गए ....सीते गए हम .....

बीचमें रह गयी कुछ जगह यूँही ...

वहीँसे झख्म भरते गए ...

हाले दिल बीमारका है अच्छा

ये ही हर ख़तमें लिखते रहे हम ...

पर ये बावरे नयनोसे

धंसकर आ गयी ये बागी अश्ककी बूंद .....

लिखे थे जो सफे पर पिरोकर जज्बातोंको अल्फाजोंको

फैलाकर बहा ले गए ....

ना कहते हुए कुछ भी हाले दिल बयां करते गए .....

आये वो ...आखिरकार एक दिन वो भी लौट कर वापस आ गए .....

ठीक वक्त पर लौटना हुआ ....

थोड़ी और देर कर देते तो

शायद जनाजे पर आखरी फुल भी अदा ना कर पाते ...........

2 टिप्‍पणियां:

विशिष्ट पोस्ट

मैं यशोमी हूँ बस यशोमी ...!!!!!

आज एक ऐसी कहानी प्रस्तुत करने जा रही हूँ जो लिखना मेरे लिए अपने आपको ही चेलेंज बन गया था । चाह कर के भी मैं एक रोमांटिक कहानी लिख नहीं पायी ...