19 फ़रवरी 2010

तनहाई कुछ बोल गयी ...

कसमोकी रस्मोको नहीं समजा हमने ,

हमने तो प्यारकी सच्चाई पर यकीं किया सदा .......

====================================

बहते जलकी धारा

हथेलीको भीगो जाती है ,

ना रहता हो निशाँ साहिल पर मौजोंका

फिर भी किनारेकी भीगी रेत

तेरे आनेकी दास्ताँ बयां कर जाती है ....

=============================

जाकर आज हाथ थाम लेते है उनका

बहुत अकेले हो गए है दिल टूट जाने के बाद ,

उनके आंसू को दामनसे अपने सुखा देंगे ,

क्योंकि हम तो कायल रहे उनकी मुस्कानके सदा से ...

1 टिप्पणी:

विशिष्ट पोस्ट

मैं यशोमी हूँ बस यशोमी ...!!!!!

आज एक ऐसी कहानी प्रस्तुत करने जा रही हूँ जो लिखना मेरे लिए अपने आपको ही चेलेंज बन गया था । चाह कर के भी मैं एक रोमांटिक कहानी लिख नहीं पायी ...