14 अक्तूबर 2009

इस दीवाली

ये मोमबत्ती क्यों ?

तेल के दिए जलाये नहीं ?

माँ ,ये मोमबत्ती खरीदी तो किसीके वहां एक पकवान बनेगा ,

ये दिए का तेल सामनेवाले मजदूर को दिया पुडी बनानेको.........

=========================================

ये पटाखोंकी गूंजमें मुझे एक मुस्कानकी आहट सुननी थी ,

मेरी फुलजडी मैंने वो बच्चे को दी तेजमें नहाने को .....

==========================================

आज मेरी कामवालीकी नन्ही बेटी और मेरी बेटीने साथ बैठ खाए पकवान ,

उसके दिलमें खुशी थी और मेरे दिलमें सुकून ,हम लाये एक चेहरे पर मुस्कान ....

2 टिप्‍पणियां:

  1. ख़ुदा तो मिलता है, इंसान ही नहीं मिलता,
    ये चीज़ वो है, जो देखी कहीं कहीं मैंने।
    आपके ब्लॉग के नाम को चरितार्थ करती रचना ... जिन्दगी जियो हर पल।

    जवाब देंहटाएं

विशिष्ट पोस्ट

मैं यशोमी हूँ बस यशोमी ...!!!!!

आज एक ऐसी कहानी प्रस्तुत करने जा रही हूँ जो लिखना मेरे लिए अपने आपको ही चेलेंज बन गया था । चाह कर के भी मैं एक रोमांटिक कहानी लिख नहीं पायी ...