1 सितंबर 2009

सैलाब

ये मेरी ३०० वी पोस्ट है ....

बस नौ महीने के सफर में मुझे लगता है कितना कुछ छुपा कर रखा था मुझमें और जो ख़तम ही नहीं हो सकता ....

एक छोटी सी तो लकीर थी पानी की ,

और मैंने उसे खरोंच दिया हौले से ....

पानी की लहरें फुट निकली उसमें से ....

और शायद एक सैलाब था आगोशमें मुझमे समाया सा .....

6 टिप्‍पणियां:

  1. सच कहा आपने मन के भावों को जब व्यक्त करने का माध्यम मिल जाये तो वो बह निकलते हैं.....लिखती रहिये....तीनसौ वीं पोस्ट वो भी इतने अल्प समय में ....कमाल है....जैसे ज्वाला मुखी से लावा फूट पड़ा हो...
    नीरज

    जवाब देंहटाएं
  2. ३०० वी पोस्ट की बहुत बधाई एवं शुभकामनाऐं.

    जवाब देंहटाएं
  3. 300वीं पोस्ट की बहुत बहुत बधाई।

    जवाब देंहटाएं
  4. बहुत सुन्दर 300वीं पोस्ट पर बधाई

    जवाब देंहटाएं
  5. भावपूर्ण कलात्मक ढंग से एकदम सही कहा आपने....

    ऐसे ही लिखती रहें...सतत सुन्दर लेखन हेतु शुभकामनायें...

    जवाब देंहटाएं

विशिष्ट पोस्ट

मैं यशोमी हूँ बस यशोमी ...!!!!!

आज एक ऐसी कहानी प्रस्तुत करने जा रही हूँ जो लिखना मेरे लिए अपने आपको ही चेलेंज बन गया था । चाह कर के भी मैं एक रोमांटिक कहानी लिख नहीं पायी ...